पीरो.
बुधवार की शाम बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर नगर के भागलपुर मोड़ के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आकर एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए ट्रकों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान सड़क पर खड़े करीब 50 से अधिक ट्रकों में तोड़फोड़ की और एक ट्रक में आग लगा दी. लोगों का आक्रोश देख ट्रक चालक अपने वाहनों को छोड़कर भाग गये. वहीं इस दौरान सड़क से गुजर रहे छोटे वाहनों के चालक भी अपने इधर-उधर भागते नजर आये. हंगामे का असर बाजार पर पड़ा और सभी दुकानें बंद रहीं. जानकारी के अनुसार पीरो थाना क्षेत्र के मसरिहा टोला निवासी बालेश्वर राम (उम्र 60 वर्ष) पीरो बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे. बालेश्वर राम रोज की तरह सब्जी बेचने के बाद बुधवार की शाम करीब सात बजे साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में वे भागलपुर मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे एक बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गये और ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और सब्जी विक्रेता को टक्कर मारनेवाले ट्रक में तोड़फोड़ शुरू करते हुए उसके चालक की भी पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने अन्य ट्रकों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी और एक ट्रक में आग भी लगा दी. इधर सूचना मिलने के बाद पीरो बीडीओ सुनील कुमार गौतम और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के समीप सड़क पर बैठे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये तत्काल दिया गया. जबकि बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना और सड़क दुर्घटना का मुआवजा जल्द दिलाने का आश्वासन दिया. घटना स्थल से शव उठने के बाद प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत कर सड़क पर यातायात बहाल कराया गया. वहीं, पुलिस बवाल और वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी करनेवाले लोगों की पहचान में जुट गयी है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है