13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के आखिरी दिन आरा से पांच प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने तीसरे सेट में किया नामांकन

आरा. 32- आरा संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन 14 मई को पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा है. इसके साथ ही इस सीट से नामांकन दाखिला के अंतिम तिथि तक कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का पर्चा भरा जा चुका है. मंगलवार को आरा संसदीय सीट के लिए जिन प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वीरेंद्र कुमार सिंह, ख्याली कुंवर, सुधीर कुमार, रंधीर लाल व विनयशंकर त्रिपाठी शामिल हैं. जबकि भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद द्वारा भी तीसरे सेट का नामांकन दाखिल किया गया. इसी प्रकार से प्रत्याशी अशोक कुमार, रामजी सिंह तथा रामाश्रय सिंह के द्वारा भी दूसरे सेट का भी नामांकन किया गया. इस प्रकार से आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी दंगल में नामांकन दाखिला के अंतिम दिन तक कुल 22 प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिला किया गया है. विदित हो कि यदि 17 मई को नाम वापसी की आखिरी दिन तक इसमें से सात प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का पर्चा वापस नहीं लिया गया, तो आरा सीट पर मतदान कराने के लिए एक बैलेट यूनिट के बदले इवीएम में दो- दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ेगी. संवीक्षा आज : 32- आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा कार्य बुधवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी. सभी प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न होगी. इस दौरान प्रत्याशी या उनके द्वारा अधिकृत प्रस्तावक या समर्थक उपस्थित रह सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें