13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के प्रति लगाव विकास का द्योतक है : एससीएस

फाइनल मैच में रविवार को राॅयल रेंजर्स उदवंतनगर ने पहरपुर हिरोज को को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया.

आरा.

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ द्वारा आयोजित “तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024” के फाइनल मैच में रविवार को राॅयल रेंजर्स उदवंतनगर ने पहरपुर हिरोज को को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य सचिव राजस्व व ग्रामीण विकास विभाग दीपक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर एसीएस श्री सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नई आशा” द्वारा आयोजित टूर्नामेंट से समाज के हाशिए पर खड़े लोगों में एक ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है. पिछले वर्ष भी मैं आया था. इस बार खिलाड़ियों के बीच ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा हैं. यह संकेत है कि उनके बीच विकास एवं अपने प्रतिभा विस्तार की ललक बढ़ रही है और नई आशा अपने उद्देश्यों में सफलता की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि महादलित समाज को मुख्य धारा में शामिल करने एवं उनके बीच प्रतिस्पर्धा कायम कराने का यह एक बेहतर माध्यम है. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया तथा पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने ‘नई आशा‘ की पूरी टीम को बधाई देते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े महादलित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की. होटल मौर्य के कार्यपालक निदेशक बीडी सिंह ने महादलित युवकों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए डॉ भीम सिंह भवेश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को मौर्या होटल में आमंत्रित किया. ज्ञान ज्योति विद्यालय के निदेशक आदित्य विजय जैन द्वारा नई आशा द्वारा सामुदायिक सेवाओं की चर्चा करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. डॉ विजय गुप्ता ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ साथ महादलित युवाओं के बीच फुटबाल मैच कराने का प्रस्ताव भी दिया. आज सेमी फाइनल में हसन बाजार हंटर को पहरपुर हिरोज तथा राॅयल रेंजर्स उदवंतनगर ने बहादुरपुर वैरियर्स को हराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा तथा संचालन डॉ भीम सिंह भवेश ने किया. पत्रकार मुकेश सिंह जैतेश ने किया. कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, डाॅ विजय गुप्ता, कर्नल (आरपी सिंह) हरेन्द्र पाण्डेय, दिनेश कुमार, उमेश सिंह, हरेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, दिव्यानंद, नकुल सिंह, मिथलेश सिंह, विरेन्द्र राम, शैलेन्द्र राम, धरमू राम, आदित्य विजय जैन, हरेन्द्र पाण्डेय आदि थे. पुरस्कार वितरण मनीष वत्स एवं मुकेश सिंह जैतेश ने कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें