17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेश में घर से बुला युवक की गोली मारकर हत्या

ननिहाल में रह रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका. शनिवार को उसका शव संदेश थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सुबह बरामद किया गया.

ननिहाल में रह रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका. शनिवार को उसका शव संदेश थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सुबह बरामद किया गया. शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे एवं कारतूस बरामद किये हैं. इसके बाद पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से साक्ष्य संकलन कर वापस लौट गयी. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव निवासी मंजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ लालू है. वह मैट्रिक का छात्र था. वह बचपन से ही संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में अपनी नानी के यहां रहकर पढ़ाई करता था. इधर मृतक के नाना बिंदेश्वर राय ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर कॉल करके बुलाया गया. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया और वापस नहीं लौटा, तभी शनिवार की सुबह खलपुरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप गोली से मार कर हत्या कर फेंका गया उसका शव बरामद हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. वहीं दूसरी तरफ मृतक के नाना ने अपने नाती के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इ्कार किया है, साथ ही उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई आरोप या आशंका भी नहीं जतायी है. लेकिन, उन्होंने उसके साथ रहने वाले दोस्तों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम देने की बात कही है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

बुझ गया घर का चिराग : मृतक अपने एक भाई व एक बहन में वह बड़ा था. अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. मृतक की मां शिलावती देवी की मौत उसकी बहन के जन्म लेने के समय हो गयी थी. उसके पिता मंजय सिंह ने उसकी मौसी मालती देवी से ही दूसरी शादी कर ली थी. वह ननिहाल में रहकर पढ़ता था, जबकि उसकी बहन अपने गांव रहती है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की सौतेली मां मालती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिताजी अपने गांव विसम्भरा रहते हैं. मृतक की बहन करीना कुमारी की शादी विगत 19 जुलाई को हुई है. मृतक के नाना बिंदेंश्वर सिंह सेना से रिटायर हैं.

इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. वे मृतक के परिजनों से भी उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की गयी. उन्होंने फोरेंसिक लैब की टीम से भी जानकारी हासिल कर उन्हें कुछ टिप्स दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें