25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अरवल में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई 9वीं की दो छात्रा, बिहार में खतरनाक हो रहा गन कल्चर

Bihar News: बच्चे धौंस जमाने के लिए अपने स्कूल बैग में बंदूक लेकर पहुंच रहे हैं. यह तेजी से खत्म हो रही सामाजिक व्यवस्था की ओर इशारा करता है, जो कि राज्य में लॉ एंडएं ऑर्डर की स्थिति से भी परे है.

Bihar News: अरवल. बिहार में बंदूक लेकर स्कूल आने का एक और मामला सामने आया है. खास बात यह है कि स्कूलों में छात्रों के बाद अब छात्रा भी पिस्टल लेकर विद्यालय आने लगी है. ताजा मामला बिहार के अरवल जिले का है. अरवल जिले में नौवीं क्लास की दो छात्रा बैग से पिस्टल लेकर स्कूल पहुंची. इसकी भनक लगते ही छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया. छात्र छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना शिक्षकों को दी. स्कूल के हेडमास्टर ने जब दोनों छात्रों के पास बंदूक नहीं देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को बरामद कर जब्त कर लिया है. मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर के तेलपा थाने में केस दर्ज किया गया है.

दबदबा कायम करने के लिए लाई थी पिस्टल

जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड के एक हाई स्कूल में नौवीं क्लास की दोनों छात्राओं ने शिक्षकों के सामने पुलिस को बताया कि कक्षा में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से 7.64 बोर की एक खाली पिस्टल लेकर आयी थी. क्लास में पिस्टल निकालकर छात्र छात्राओं को दिखाने लगी. यह देख कई लड़कियां घबरा गई. कुछ ही समय में प्रधानाध्यापक को भी भनक लग गई. प्रधानाध्यापक तहकीकात में जुट गए, तभी दोनों छात्रा ने मौका पाकर अपनी एक सहेली के बैग में पिस्तौल रखकर उसे घर भेज दिया. पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर छापेमारी की और पिस्टल को बरामद कर जब्त किया है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है. घटना के बाद स्कूल के बच्चों में दहशत का माहौल है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

बच्चों और किशोरों में बढ़ रहा बंदूक रखने का शौक

बिहार में एक नए तरीके का गन कल्चर बढ़ रहा है. खासकर बच्चों और किशोरों में बंदूक रखने का शौक पनप रहा है. बच्चे धौंस जमाने के लिए अपने स्कूल बैग में बंदूक लेकर पहुंच रहे हैं. यह तेजी से खत्म हो रही सामाजिक व्यवस्था की ओर इशारा करता है, जो कि राज्य में लॉ एंडएं ऑर्डर की स्थिति से भी परे है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के एक कोचिंग संस्थान में 10वीं का एक छात्र पिस्तौल लेकर पहुंच गया था. वह क्लास खत्म होने के बाद उसकी लोडेड पिस्तौल से अचानक गोली चल गई और वहां मौजूद एक छात्रा घायल हो गई. इसी प्रकार बीते 31 जुलाई को सुपौल जिलेके त्रिवेणीगंज के एक स्कूल में नर्सरी का बच्चा अपने स्कूल बैग में गन लेकर पहुंच गया था. उसने तीसरी के एक छात्र को गोली भी मार दी. हालांकि, वह छात्र बच गया, लेकिन इस घटना के कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें