बीजेपी के चोर दरवाजे से घुस कर नीतीश कुमार ने बनायी सरकार : तेजस्वी

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के गांधी मैदान में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया हैं. राज्य की जनता को ठगने का काम किया है व बीजेपी की चोर दरवाजे से घुस कर सरकार बनायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:19 AM

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के गांधी मैदान में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया हैं. राज्य की जनता को ठगने का काम किया है व बीजेपी की चोर दरवाजे से घुस कर सरकार बनायी है. यहां की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए ही महागठबंधन बना था. हमारे नेता लालू प्रसाद सारे शिकवे शिकायत को भूल कर नीतीश कुमार को गले लगा कर मुख्यमंत्री बनाया था.लेकिन नीतीश कुमार ने पीठ में छुरा भोकनें का काम किया. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि लोगों की आलोचना तो तुमको सुनना ही होगा. हम कहते हैं नीतीश कुमार जी आपने भाजपा की गोद में बैठ कर सरकार बनायी है तो जीवन भर आपको पश्चाताप करना ही होगा.

नीतीश कुमार ने ही लालू जी पर कराया था मुकदमा : नीतीश कुमार के ऊपर आलोचनाओं का प्रहार करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने ही लालू जी पर मुकदमा कराया था और हम पर भी जो मुकदमे हुए नीतीश कुमार ने ही कराया है. 20 माह के शासनकाल में न जाने कितनी जांच हुई, कभी सीबीआई का छापा तो ईडी का छापा. छापे का दौर हम तक ही सीमित नहीं रहा. मेरे परिवार से जुड़े सभी लोगों के ऊपर छापेमारी की गयी. यहां तक कि मेरे बहनोई ,मेरी बहन को भी नहीं बख्शा गया. मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे ऊपर कौन सा गंभीर आरोप लगा या कौन सी हमने गलती की हैं.
जब हमारा उम्र 13 से 14 साल का था, मूंछ नहीं निकले थे उस वक्त हम पर घोटाले का आरोप लगा. जबकि उस वक्त हम दिल्ली में धाैनी और विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेला करते थे .हम घोटाला कैसे करते, वैसे मैं आठ साल के उम्र से ही जांच और छापा देखने का आदि हो गया हूं. आज 28 साल का हो गया हूं. अब छापा और जांच देखने का आदि बन चुका हूं.
तेजस्वी को सजा देने की ताकत पीएम व सीएम में भी नहीं : तेजस्वी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी में इतनी ताकत नहीं है कि तेजस्वी को सजा दे सके. तेजस्वी ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि एक छोटे मोदी जी है जो कभी जनता के बीच नहीं गये. मीडिया में बैठ कर हम लोगों पर आरोप लगाते-लगाते उपमुख्यमंत्री बन गये. तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग गरीबों के हक व अधिकार को छीनना चाहते हैं. ये कमजोर वर्गों के मिले आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. जिस हक व अधिकार के लिए कर्पूरी,भीम राव अांबेडकर, लोहिया जी,लालूजी ने लड़ाई लड़ी और गरीबों को अधिकार दिलाया. ये कमंडल वाले आरक्षण को खत्म करने का साजिश रच रहे हैं. तेजस्वी ने सांसद मनोज तिवारी पर भी सीधा प्रहार करते हुए कहा कि यह भी सृजन घोटाले में शामिल हैं और इन्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता.

Next Article

Exit mobile version