17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो फ्रेमिंग की दुकान से 17 किलो गांजे के साथ शराब बरामद

अंबा पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों ने की कार्रवाई

अंबा. कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय अंबा स्थित अंबा-नवीनगर रोड में संचालित फोटो फ्रेमिंग की दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस दौरान दुकानदार विनोद शर्मा उर्फ सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर अंबा थाना व एसएसबी 29 बटालियन कैंप काला पहाड़ के जवानों ने की. एसपी कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज को गुप्त सूचना मिली कि अंबा-नवीनगर रोड स्थित सोनू फोटो फ्रेमिंग दुकान में दुकानदार विनोद शर्मा द्वारा अन्यत्र जगहों से गांजा लाकर बिक्री किया जा रहा है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ चंद्र प्रकाश व एसएसबी 29 बटालियन के सहायक समादेष्टा शिवांक के साथ अंबा थाने की पुलिस सोनू फोटो फ्रेमिंग दुकान पहुंची और छापेमारी की. दुकान की तलाशी में स्टील के बने बक्से से 17.2 किलो ग्राम गांजा व 300 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान ही कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव निवासी विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर अंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसएसबी के सहायक समादेष्टा शिवांक पांडेय, थानाध्यक्ष राहुल राज, दंडाधिकारी चंद्र प्रकाश, दारोगा दिनेश कुमार, दफादार राजेंद्र कुमार सिंह, महिला सिपाही सलोनी कुमारी, गृहरक्षक जवान शिव कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें