दाउदनगर. प्रखंड की 11 पैक्सों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. बुधवार को उनके भाग्य का फैसला होगा. मंगलवार की सुबह सात बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक 57 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो जफर इमाम ने बताया कि लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 11 पैक्सों में मतदाताओं की कुल संख्या 36343 थी. संवाद भेजे जाने तक 20840 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरी ओर, सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. अंछा के पैक्स गोदाम, मध्य विद्यालय अंछा, बेलवां के मध्य विद्यालय बेलवां, करमा के नागरिक सुविधा केंद्र जिनोरिया, पैक्स गोदाम, तरारी के पंचायत सरकार भवन एवं पैक्स गोदाम, तरार के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय मनार के मध्य विद्यालय नवरतन चक एवं पैक्स गोदाम, संसा के रामविलास सिंह इंटर विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय, सिंदुआर के मध्य विद्यालय एकौनी में बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं, उच्च विद्यालय एकौनी, चौरी के पैक्स गोदाम भवन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराबाग, कनाप के उच्च विद्यालय कनाप, इंटर विद्यालय कनाप,अरई के पंचायत सरकार भवन, पैक्स गोदाम, आंगनबाड़ी केंद्र में बनाये गये मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. कहीं कम तो कहीं लंबी कतार देखने को मिल रही थी. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गयी. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव,पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लिया. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रेक्षक भ्रमणशील दिखे. मतदान प्रतिशत सुबह नौ बजे तक लगभग 15 प्रतिशत 11 बजे तक 23 प्रतिशत एक बजे तक 40.06 प्रतिशत तीन बजे तक 52.12 प्रतिशत 4:30 बजे तक करीब 58 प्रतिशत वोट पड़े. मतगणना आज पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात तक बैलेट बॉक्स को डायट तरार पुराना भवन में बनाये गये वज्रगृह में जमा कर किया गया. इसी भवन में बुधवार को मतगणना होनी है. इस भवन के उत्तरी भाग को वज्रगृह बनाया गया है और दक्षिणी भाग को मतगणना स्थल बनाया गया है. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. बीडीओ ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ डाले वोट, पैक्स के उत्थान की जतायी उम्मीद 54 वोट डालने निकले दिव्यांग अवधेश कुमार. 55 वृद्ध सूरज यादव को मतदान केंद्र तक ले जाता पुलिस कर्मी. दाउदनगर पैक्स चुनाव में किसानों के उत्थान व सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिलने की उम्मीद जताते हुए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई गांवों के मतदाताओं को लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्र आना पड़ा. मतदान केंद्रों पर लंबी दूरी वाले ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों से वोटर आते दिखे. बताया जाता है कि कई ग्रामीण क्षेत्रों से मतदान केंद्र की दूरी लगभग चार से पांच किलोमीटर थी. करीब सात से आठ किलोमीटर दूरी वाले भी एकाध मतदान केंद्र थे, जहां लंबी दूरी तय कर मतदाताओं को आना पड़ा, लेकिन फिर भी मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं दिखी. जैसे-जैसे धूप चढ़ती गयी, वैसे-वैसे मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर कतार लंबी होती गयी. बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को लोग बाइक चारपहिया वाहन से लाते रहे. दिखा उत्साह मतदान को लेकर महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. कई ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. मध्य विद्यालय अंछा मतदान केंद्र पर ठाकुर बिगहा से लंबी दूरी तय कर ट्राइसाइकिल से दिव्यांग अवधेश कुमार पहुंचे थे. इसी मतदान केंद्र पर चौरम से 70 वर्षीय बुजुर्ग कदई राम लाठी टेकते हुए पहुंचे थे. मध्य विद्यालय नवरतन चक बूथ पर 106 वर्षीय वृद्ध देवदत्तपुर निवासी सूरज यादव अपने परिजन के साथ बाइक पर बैठकर पहुंचे थे. मतदान केंद्र के बाहर एक पुलिस का जवान उन्हें सहारा देकर परिजन तक पहुंचाते दिखे. पैक्स के उत्थान की उम्मीद जताते हुए मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है