औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद नगर पर्षद के नये कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अजीत कुमार साहेबगंज नगर पर्षद में पदस्थापित थे. अब उन्हें स्थानांतरित करते हुए औरंगाबाद नगर पर्षद का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. शहर के लोगों को नये कार्यपालक पदाधिकारी से काफी उम्मीदें है. इसके अलावा पदाधिकारी सोनाली प्रिया को बारुण नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. बिहार नगर सेवा एवं पर्यवेक्षकीय संवर्ग के तहत सोनाली प्रिया नवनियुक्त हुई है. अब उन्हें बारुण नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है