18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा में आर्द्रा मेले का हुआ उदघाटन

मां लोगों की असीम आस्था है.

अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में लगने वाले 15 दिवसीय आर्द्रा मेले का विधिवत उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रो डॉ कुमार वीरेंद्र, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडेय, प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मनोज पांडेय, कांग्रेस एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, भरत मिश्र, डाॅ निशिगंधा नेमाडे आदि ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मंदिर की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है. इसमें न्यास समिति एवं अंबा के लोगों का भरपुर योगदान रहा है. उन्होंने मेला आयोजन में समिति की तैयारी की प्रशंसा किया. कहा कि मां लोगों की असीम आस्था है. यहां जो संसाधन की जरूरत है, उसे पूरा करने का मैं अपनी ओर से भरपूर प्रयास करुंगा. डाॅ वीरेंद्र ने खिसक रहे भू जलस्तर के प्रति लोगों को सचेत करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मेला से कई पीढ़ी के लोगों को एक साथ समिति देखने का अवसर मिलता है. मेला लगे से रोजी रोजगार के अवसर भी बढते हैं. उन्होंने मंदिर के आसपास आवश्यक संसाधन की ओर न्यास समिति, स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ मिश्र ने मां सतबहिनी के प्रति लोगों की रही लोगों की आस्था पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज से भी योगेश सिंह ने किया. संचालन कर रहे न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी ने मंदिर के विधि व्यवस्था एवं मेले में आवश्यक सुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने श्रद्धालुओं से मेला के दौरान मंदिर में आभूषण पहन कर नही आने का आग्रह किया. आप सभी जमीन की व्यवस्था करें तो मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार व विवाह मंडल बनवाया जाएगा. शिक्षक वेदप्रकाश तिवारी ने स्वरचित कविता के माध्यम से मंदिर की महिमा का बखान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रदीप सिंह, संजय सिंह, शिवकुमार सिंह, डाॅ मिथिलेश मेहता, राजकुमार रजक, राजीव पांडेय, देवराज राम आदि थे. थानाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें