24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : चूल्हे के चिंगारी से घर में लगी आग, सारा समान जलकर राख

Aurangabad News: अगलगी की घटना में गाय व बकरी झुलसी, 10 हजार नकद रुपये भी जले

कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीवार गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से एक गरीब व्यक्ति के घर में आग लग गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. उक्त घटना में गांव के दिनेश भूइंया का मकान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार मजदूर दिनेश की पत्नी झकसी देवी अपने घर में खाना बना रही थी. खाना बनाते समय निकली चिंगारी से आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इधर, आग की लपटें व धुंआ निकलते देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए वहां पर पहुंचे. मौजूद ग्रामीणो ने इलेक्ट्रिक पंप की सहारे आग पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए कड़ी मशक्कत की. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बावजूद घर में रखा सारा सामान जल गया. आग का भयावह दृश्य देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते के साथ हीं अंबा थाना के फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को ठंडा करने में जुट गयी.

अगलगी में बेघर हुआ गरीब परिवार

अगलगी कि घटना में पीड़ित परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया. उसने बताया कि इस घटना में घर में रखें कपड़े, बेड, बिछावन, बर्तन के अलावा 20 बोरा धान, पांच बोरा गेहूं व 10 हजार रुपये नकदी भी जल गया. वहीं घर समीप बंधे हुई बकरी व गाय भी झुलस गयी. घटना में पीड़ित परिवार को हजारों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी की घटना के बाद वह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है. वर्तमान में वह दूसरे के घर में शरण लिया है. यहां तक कि उसका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी अंबा थाना की पुलिस दिया है. इस संबंध थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है.

क्या बताते हैं सीओ

सीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार को जले हुए मकान का आकलन कराया जायेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी प्रावधानों के अनुरूप आपदा के तहत मुआवजे की राशि दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें