20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार

Aurangabad News: महावल बिगहा के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, सब स्टेशन पर भी की नारेबाजी

हसपुरा. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है. आये दिन ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगाने वाले एजेंसी के कर्मियों पर घर में घुसकर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का आरोप लगा रहे है. शुक्रवार को प्रखंड के बिरहारा टोले महावल बिगहा गांव के दर्जनों महिला-पुरुष प्रखंड कार्यालय व पावर सब स्टेशन पहुंचे व स्मार्ट मीटर लगाने के क्रम में महिलाओं के साथ एजेंसी के कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार की शाम सात बजे से नौ बजे रात तक एजेंसी के कर्मी कई घरों में घुसकर पुराने मीटर उखाड़ने लगे. घर में पुरुष सदस्य नहीं रहने का हवाला देकर महिलाओं ने विरोध किया. इसके बाद कर्मियों ने उग्र होकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. महिलाओं ने बताया कि हमलोग महादलित परिवार से आते है इसलिए जानबूझकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन से पहले ग्रामीण हसपुरा पावर सब स्टेशन पहुंचे और नारेबाजी की. वहां ग्रामीणों से किसी पदाधिकारी व कर्मचारी ने बात नहीं की. अंतत: ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी को आवेदन दिया है. बीडीओ ने कहा कि हमारे कार्यालय से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई आदेश नहीं जारी हुआ है. यह बिजली विभाग का मामला है. अगर ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, तो उचित कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी जायेगी. ग्रामीण रिंकु देवी, शोभा देवी, रानी देवी, दौलती देवी, राजपति देवी, महेशरी देवी आदि महिलाओं ने कहा की स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है. जबरदस्ती पुराने मीटर को उखाड़कर नये मीटर लगाये जा रहे है. नये मीटर में बहुत गड़बड़ी है. हमलोग मजदूरी करते है. हम एडवांस में पैसा कैसे जमा करेंगे. हमारा पुराना मीटर फिर से इंस्टॉल किया जाये. वहीं, दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए नहीं तो हमलोग सड़क पर आंदोलन करेंगे. इधर जानकारी मिली कि ग्रामीणों ने मामला दर्ज कराने के लिए हसपुरा थाना में भी आवेदन दिया है. इस संबंध में हसपुरा जेई प्रकाश कुमार ने बताया की स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान इस तरह की घटना नहीं हुई है. ग्रामीण मीटर नहीं लगाना चाहते हैं. अभद्र व्यवहार का आरोप बेवजह लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें