17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : ट्रांसफाॅर्मर में तार जोड़ने में बिजली मिस्त्री की मौत

Aurangabad News : अचेत अवस्था में ट्रांसफाॅर्मर के नीचे पड़ा था मिस्त्री, पढ़ाई करने जा रहे बच्चों ने दी सूचना

औरंगाबाद ग्रामीण.

ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवां पावर ग्रिड के समीप एक ट्रांसफाॅर्मर पर तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिछहां गांव निवासी राजनंदन सिंह के पुत्र रणविजय कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रणविजय के मोबाइल पर सुबह एक कॉल आया और उसे खुदवां पावर ग्रिड के समीप ट्रांसफाॅर्मर पर तार जोड़ने को कहा गया. इसके बाद वह अपने घर से तार जोड़ने के लिए निकल गया. काफी देर तक वह घर नहीं लौटा. इसके बाद गांव के ही बच्चे उसी रास्ते पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे. जब बच्चों ने रणविजय को ट्रांसफाॅर्मर के नीचे अचेत अवस्था में पड़ा देखा, तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गये. इसके बाद सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पता चला कि परिजन रणविजय को बेहतर इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिस्त्री द्वारा खुदवां पावर सब स्टेशन में कार्यरत संचालक से परमिट लिया गया था, लेकिन संचालक द्वारा बिजली सप्लाई बंद नहीं किया गया काम करने का निर्देश दे दिया गया, जिसके बाद वह जैसे ही ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ा वैसे ही 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आते ही वह ट्रांसफाॅर्मर से नीचे गिर गया. वहीं घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाई व दो बहन है. परिवार अत्यंत ही गरीब है. घोसी विधायक व माले नेता रामबली यादव ने बिजली विभाग के कर्मी पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. विधायक व ग्रामीणों ने कहा कि यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही है. मृतक घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था, जो बिजली मिस्त्री का काम कर अपना घर का जीवन यापन करता था. इस संबंध में कनीय अभियंता मिहिर उपाध्याय ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. जांच की जा रही है. मृतक बिजली मिस्त्री को मुआवजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा जो भी सहायता होगा वह परिजनों को मुहैया करायी जायेगी. खुदवां थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली करेंट से एक मिस्त्री की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें