12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : नगर पर्षद करा रही घाटों की सफाई

Aurangabad News: दीपावली के बाद छठ की तैयारी में जुटे लोग

दाउदनगर. दीपावली के बाद छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर पर्षद शहरी क्षेत्र के सोन नदी छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी संबंधित छठ पूजा समितियों द्वारा छठ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात है कि दाउदनगर शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक भीड़ सोन नदी काली स्थान घाट, सोन पुल (जमालपुर) घाट व मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब पर होती है, जहां काफी संख्या में श्रद्धालु छठ व्रत करने पहुंचते है. इन तीनों छठ घाटों की साफ-सफाई नगर पर्षद कराती आ रही है. इस बार बिहार सरकार द्वारा नगर निकायों को चार-चार लाख आवंटित किया गया है, जिसके बाद तीनों छठ घाटों पर साफ-सफाई से लेकर रोशनी व सजावट समेत अन्य व्यवस्थाएं नगर पर्षद द्वारा की जा रही है. सोन नदी काली घाट, सोन पुल (जमालपुर) घाट व सूर्य मंदिर तालाब पर आवश्यक व्यवस्थाएं करायी जा रही हैं. साफ-सफाई में नगर पर्षद की सफाई कार्य कर रही तरक्की एनजीओ के सफाई कर्मी लगे हुए हैं.

नगर पर्षद की टीम ने किया निरीक्षण

तीनों छठ घाट का मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर उप मुख्य पार्षद कमला देवी, इओ ऋषिकेश अवस्थी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ केदारनाथ सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, मोतीलाल, राजू राम, सुशीला देवी, सोनी कुमारी, संगीता देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, सत्येंद्र कुमार, सियाराम सिंह, अमित कुमार, प्रशांत कुमार तांती, रामकरण पासवान, प्रिंस कुमार, शिव कुमार, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, नप कर्मी कमल प्रसाद, तरक्की एनजीओ कार्यक्रम निदेशक गुलरेज एकराम उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया गया और व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी.

एसडीओ ने किया निरीक्षण

एसडीओ मनोज कुमार ने नगर पर्षद की टीम के साथ सोन नदी काली घाट व जमालपुर घाट का निरीक्षण किया. नप द्वारा की जा रही व्यवस्था का जायजा उनके द्वारा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. काली घाट पर घाट संख्या चिह्नित करने की योजना है. दोनों छठ घाटों पर वॉच टावर व चेंजिंग रूम समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. रोशनी व सजावट का प्रबंध किया जा रहा है. पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

दाउदनगर प्रखंड में 34 छठ घाट चिह्नित

दाउदनगर प्रखंड में 34 छठ घाटों को चिह्नित किया गया है, जहां अर्घ दिया जायेगा. इनमें मौलाबाग सूर्य मंदिर तालाब, सोन नदी किनारे काली स्थान घाट, दाउदनगर नासरीगंज पुल के नीचे सोन पुल (जमालपुर) घाट शहर में स्थित हैं. इसके अलावा तरार सूर्यमंदिर, अंछा सोन नदी, चौरम पुल के पास नहर पर, केशराड़ी भुइंया बिगहा, बेलवां सूर्यमंदिर, जिनोरिया नहर, मायापुर पोखरा, छक्कु बिगहा, संसा सूर्यमंदिर, जमुआंवा, अरई सूर्यमंदिर, बाबू अमौना पोखरा, गोरडीहां सूर्यमंदिर, देवदत्तपुर, मनार, अंकोढ़ा, बिरई पोखरा सूर्यमंदिर, चौरी, तरारी सूर्यमंदिर, बेलाढ़ी, सिंदुआर, मखरा, कटरिया, एकौनी, फदरपुर, खैरा, शमशेरनगर, महमदपुर, महावर, केरा छठ घाट शामिल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कई छठ घाटों की साफ-सफाई संबंधित पूजा समितियों के सदस्यों एवं ग्रामीणों के श्रमदान से किया जाता है. बीडीओ मो जफर इमाम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें