औरंगाबाद शहर. जिले में शुक्रवार से धान खरीद की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ हुआ. सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदा जायेगा. इसके लिए जिले के सभी पैक्सों और व्यापार मंडलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसको लेकर अधिकारियों द्वारा पैक्सों को यह सुनिश्चित का निर्देश दिया गया है कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनके भुगतान में भी कोई देरी न हो. धान खरीद के तहत सरकार व प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है कि किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिया जाये और बिचौलियों की भूमिका को खत्म किया जाये. निबंधन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए किसानों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण कराएं. इससे उन्हें अपनी फसल बेचने में आसानी होगी.
देव व्यापार मंडल में हुई धान की खरीद
देव व्यापार मंडल में शुक्रवार को धान की खरीद की गयी. इसकी शुरुआत बीडीओ अंकेशा यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह और बीसीओ राजेश ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर की. इस दौरान अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि किसानों के धान को उचित मूल्य पर खरीदा जायेगा. हमारा उद्देश्य है कि किसानों को धान बेचने व भुगतान में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. किसान धान बेचना चाहते हैं तो अपना निबंधन करवा लें. इस मौके पर निखिल कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, भूषण सिंह और भीम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. उन्होंने किसानों को धान बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया और खरीद प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर
धान खरीद प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है. इसके लिए सभी केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं और पैक्सा व व्यापार मंडल को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि किसानों को धान बेचने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही, भुगतान प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है