14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : स्कूली विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा

Aurangabad News: सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय पातालगंगा महोत्सव

रविकांत पाठक, देवभगवान भास्कर की नगरी देव के साधना स्थल व ब्रह्मचारी ज्ञानानंद जी महाराज की तपोभूमि पातालगंगा में आयोजित दो दिवसीय पातालगंगा महोत्सव सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम का संचालन महोत्सव के संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने की. सभी अतिथियों के साथ-साथ 17 महोत्सव के आयोजकों को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इधर, महोत्सव मंच से कत्थक नृत्य, मेहंदी, लोकगीत सहित अन्य प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष राज राठौर, पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि पातालगंगा की भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने में वे सबकुछ समर्पित कर देंगे. लोगों की मांग को पूरा करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. पातालगंगा मठ की 40 एकड़ भूमि होने के बावजूद न तो इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला और न ही इसका विकास हो पाया. इसके विकास में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पातालगंगा के विकास में वे त्परता के साथ अपनी भूमिका निभायेंगे. मेडिकल कॉलेज का निर्माण सबसे बड़ी मांग है. इस मांग को पूरा कराने में अपनी भूमिका निभायेंगे. संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि औरंगाबाद जिले में 17 महोत्सव का आयोजन होता है. भगवान भास्कर की कृपा तमाम लोगों पर बरसती है. अगले वर्ष पातालगंगा महोत्सव को और भव्य बनाया जायेगा. पातालगंगा महोत्सव के अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, सचिव दीपक गुप्ता, उप सचिव उपेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष कंचन देव सिंह, उपकोध्यक्ष सुरेंद्र यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, देवकुंड महोत्सव के सुधीर कुमार, विकास कुमार, सीताथापा महोत्सव के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद, उमंगा महोत्सव के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, हरि विष्णु जम्होर के पवन विश्वकर्मा कुंदन कुमार सिंह, मधुसूदन कुमार द्विवेदी, प्रो रामाधार सिंह, पुरुषोत्तम पाठक, रामजी सिंह, डॉ महेंद्र कुमार, उदय सिंह, बलराम सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, उदय सिंह आदि मौजूद थे.

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

देव प्रखंड के ऐतिहासिक सिद्ध तीर्थ स्थल पातालगंगा महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रमों की धूम रही. तीन दिवसीय पातालगंगा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को स्कूली विद्यार्थियों का कार्यक्रम पूरे दिन चला. रंगोली, पेंटिंग व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीनियर ग्रुप में रोहित कुमार को प्रथम, प्रिंस कुमार को द्वितीय व सौम्य कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जूनियर ग्रुप में अभिषेक कुमार को प्रथम, पायल कुमारी को द्वितीय व विवेक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रिया कुमारी को प्रथम, नेहा कुमारी को द्वितीय व सुहाना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जूनियर ग्रुप में कनिष्क कुमारी को प्रथम, पंकज कुमार को द्वितीय व सोनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रसिद्ध पातालगंगा मेला आज, तैयारी पूरी

ऐतिहासिक पातालगंगा में आज भव्य मेले का आयोजन होगा. मेला स्थल, मंदिर, तालाब आदि क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. पातालगंगा मठ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. मेला स्थल पर विभिन्न सामानों की स्टॉल और दुकानें सज गयी है. बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले भी लगाये गये हैं. पातालगंगा मंदिर के पुजारी सुधांशु पाठक ने बताया कि पातालगंगा में स्थित बांझन कुंड में कार्तिक पूर्णिमा के दिन महिलाओं की भीड़ लगती है. ऐसी मान्यता है कि जिस महिला को संतान नहीं है, अगर वो यहां बांझन कुंड में स्नान करती है, तो साल भर के अंदर संतान की प्राप्ति होती है. उपेंद्र यादव ने इसके पीछे की मान्यता भी बतायी. वैसे इस मेले में हजारों लोगों की भीड़ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें