औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में दामाद ने ससुर, विधवा साली व उनके बच्चे के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मियों में खखडा़ गांव निवासी 80 वर्षीय रामजनम साव, 35 वर्षीय विधवा पुत्री रिंकू कुमारी, रिंकू कुमारी के सात वर्षीय पुत्र अमर कुमार एवं 11 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करायी. जख्मी अमर कुमार की स्थिति काफी चिंता जनक बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया है. जख्मी रामजनम साव ने सदर अस्पताल में बताया कि उनकी सिर्फ छह बेटियां है और सभी की शादी कर दी गयी है. उनके पास तीन बीघा खेती करने के लिए जमीन है और एक छोटा सा मकान है. वे अपनी छोटी बेटी रिंकू कुमारी का 15 साल पहले माली थाना क्षेत्र के बरिवा टोला नीमा गांव में सुदामा साव के साथ शादी की थी. उनके दांपत्य जीवन से एक पुत्र एवं एक पुत्री है, लेकिन विगत पांच साल वहने उनके छोटे दामाद सुदामा साव की लंबे समय से बीमार रहने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद बेटी, नाती व नतिनी को अपने घर ले आया और तब से उनके घर ही रह रही थी. आरोपित दामाद उनकी चौथी पुत्री सोना देवी के पति राजू कुमार है, जो शाहपुर का रहने वाला है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. इधर, आरोपित राजू से भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है