19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : देव छठ मेले में भीड़ नियंत्रण की बनायी रणनीति

Aurangabad News: डीएम-एसपी ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, मुख्य मार्गों पर बनेगा ड्रॉप गेट

देव. देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. पांच नवंबर से व्रत शुरू हो जायेगा. छठ मेले में सूर्यनगरी देव में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल अन्य अधिकारियों के साथ देव पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. जहां भी कमियां दिखी, तुरंत उसे दूर करने का निर्देश दिया. डीएम ने देव मोड़, महाराणा प्रताप कॉलेज, पैक्स गोदाम वाला पोखर का दौरा किया. इस दौरान मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण व शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. सूर्य मंदिर देव, सूर्यकुंड तालाब पर निरीक्षण के दौरान कुंड के पास खराब हुई हाई मास्ट लाइट बनाने, सूर्य कुंड के समीप हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त देव सूर्य कुंड पर सीढ़ियों की मरम्मत व सड़क मरम्मत करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत देव को दिया गया. डीएम ने घाट पर पेयजल व शौचालय प्रबंधन आदि का निरीक्षण किया व नगर पंचायत को इसका समुचित रख रखाव करने का निर्देश दिया. बिजली के पोल पर खराब बल्ब को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सड़क का चौड़ीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने तथा नालों को ढकने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. डीएम ने कहा कि देव में देश के कोने-कोने से लाखों छठ व्रती भगवान सूर्य की आराधना करने छठ में पहुंचते हैं. सुरक्षा, पार्किंग, बिजली आपूर्ति, दूध आपूर्ति, सड़क, पेयजलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था, सूर्यकुंड तालाब में पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जा रही है. रोशनी के लिए हाइमास्ट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. साथ ही सुविधा बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम : एसपी

एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि यहां भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर दूसरे जिले से पुलिस जवान मंगाये जायेंगे. इसके लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है. यहां प्रमुख समस्या वाहनों के पार्किंग स्थल एवं भीड़ नियंत्रण कही जाती है. इसके लिए प्रमुख सड़कों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. सूर्यकुंड तालाब में मोटर बोट व नाव से लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. सूर्य मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की जायेगी. अधिकारियों ने इसका भी जायजा लिया. सूर्यकुंड तालाब में चारों तरफ से रस्सी व जाली से बैरिकेडिंग की जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, एसडीपीओ-2 अमित कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, फायर ब्रिगेड से डीएसपी विनय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, बिजली विभाग एसडीओ शिव रतन लाल, जेई संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र सिंह, एसआइ नीतीश कुमार, वार्ड पार्षद पंकज यादव एवं पीएचइडी के पदाधिकारी व कर्मचारी रजनीश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें