औरंगाबाद/बारुण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पैदल सड़क पार कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया. इस घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के मस्तूल बाग गांव निवासी दीनानाथ मेहता के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की शाम की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दीनानाथ मेहता का नेशनल हाईवे के दोनों तरफ मकान है. गुरुवार की शाम दीनानाथ मेहता पैदल इस घर से उस घर पर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल बारुण थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया. जानकारी मिली कि पुलिस ने चालक व सह चालक को भी हिरासत में लिया है. घटना के बाद परिजन दीनानाथ मेहता को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हुई है. फिलहाल ट्रक को जब्त और चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है