24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: तलाब में डूबने से एक हीं गांव के दो बच्चों की मौत, ग्रामीणों का प्रशासन पर लापरवाही का आरोप…

Aurangabad News: औरंगाबाद में तलाब से गेंद निकालने के क्रम में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा गांव का मामला बताया जा रहा है. बता दें कि एक का शव रात में निकाला गया, वहीं दूसरे बच्चे का शव मंगलवार सुबह निकाला गया है.

Aurangabad News: औरंगाबाद में तलाब से गेंद निकालने के क्रम में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा गांव का मामला बताया जा रहा है. जहां सोमवार शाम को बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान गेंद तलाब में चली गई. गेंद निकालने के लिए एक बच्चा छलांग लगा दिया. जिसके बाद वो बाहर आया हीं नहीं. उसको बचाने के लिए दूसरा छलांग लगाया गहरे पानी होने की वजह से वो भी डूब गया.

बता दें कि एक का शव रात में निकाला गया, वहीं दूसरे बच्चे का शव मंगलवार सुबह निकाला गया है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चों की पहचान बैजनाथ बिगहा गांव निवासी गुड्डू कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं प्रमोद कुमार के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

दो बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह औरंगाबाद-रफीगंज सड़क को जाम कर प्रशासन का विरोध जताए. बता दें कि ग्रामीण जिला एवं पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग रात में अधिकारियों एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष को बुलाते रहे, लेकिन कोई नहीं आया. जिसकी वजह से बच्चों को नहीं बचाया जा सका. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं.

Aurangabad News
ग्रामीणों को समझाते अधिकारी

ये भी पढ़ें: बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार, चलाता था चाय पान की दुकान…

राकेश वर्ग दो तो आयुष वर्ग तीन का था छात्र

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक राकेश वर्ग दो और आयुष वर्ग तीन का छात्र था. सोमवार शाम को गांव के करीब आठ दस बच्चे तलाब किनारे गेंद खेल रहे थे. खेलने के दौरान गेंद तलाब में चली गई. ऐसे में गेंद को बाहर निकालने के लिए 5 बच्चे तलाब किनारे गए थे. इनमें से दो बच्चे डूब गए. बाकी घर चले आए.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

बता दें कि राकेश का शव सोमवार शाम को तलाब से निकाला गया. जबकि आयुष का शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा दोनो के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

बांग्लादेश की पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया की रिहाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें