औरंगाबाद ग्रामीण.
नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शोभखाप गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही सकुरा गांव निवासी कमलेश राम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कमलेश राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. नव वर्ष के मौके पर शोभ खाप गांव की तरफ मजदूरी करने निकला था. लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शोभखाप के पास उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिस कर्मियों को दी. सूचना पर टीम पहुंची और नरारी कला खुर्द थाने से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद नरारी कला खुर्द थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेश दास सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है