Bihar Crime: औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनि गांव में तीन वर्ष पहले लहसुन रोपने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों के बीच गोलीबारी की घटना घटी. इस घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान शिवनंदन यादव के पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी ने बताया कि उसका अपने बड़े भाई सत्येंद्र यादव से तीन वर्ष पूर्व खेत में लहसुन रोपने को लेकर विवाद चल रहा था.
पहले भी हो चुकी है मारपीट
पहले भी दोनों भाइयों के बीच तीन बार मारपीट की घटना घट चुकी है. रविवार को योगेंद्र यादव अपने खेत से धान का बोझा लेकर जा रहा था. इसी दौरान पहले से ही हमले की फिराक में बैठे बड़े भाई सत्येंद्र यादव ने पहले पिस्टल के बट से हमला किया. इसके बाद एक हवाई फायर किया. फिर उसने योगेंद्र यादव पर भी एक गोली चलाई, लेकिन गनीमत यह रही की गोली योगेंद्र के बगल से निकल गई. इसके बाद उसने तीसरी गोली चलाई जो योगेंद्र को सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस वजह से विवाद गहरा गया
आसपास रहे लोगों ने शोरगुल मचा कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और योगेंद्र को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले जब दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटना घटी थी तो उस समय सत्येंद्र का एक आंख क्षतिग्रस्त हो गया था. सत्येंद्र का आंख क्षतिग्रस्त होने का विवाद और भी गहरा गया.
पुलिस ने दर्ज कराया बयान
जमीनी विवाद के साथ-साथ आंख क्षतिग्रस्त होने का भी मामला पनप रहा था. इसी आवेश में रविवार को गोलीबारी की घटना घटी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर दलबल के साथ बिसैनि गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच पड़ताल की. हालांकि घटनास्थल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाने वाले सत्येंद्र यादव व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में जख्मी योगेंद्र यादव और उसके परिजनों का बयान दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें: चोर ने पहले मां काली की प्रतिमा को किया प्रणाम, फिर सोने के आभूषण की कर ली चोरी