औरंगाबाद. गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में कार सवार औरंगाबाद के पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर की है. मृतकों में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के घोस्ता गांव के निवासी रिटायर्ड इंजीनियर सुरेंद्र सिंह, इनके पुत्र प्रो डॉ अनूप कुमार और इ सुरेंद्र के साले कुटुंबा प्रखंड के चिंतावन बिगहा गांव के निवासी प्रवेश पांडेय के पुत्र दयानिधि उर्फ भोला शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, प्रो डॉ अनूप कुमार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे. अपने पिता व मामा के साथ कार से शादी-विवाह से संबंधित बातचीत करने लखीसराय जा रहे थे. जैसे ही आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के समीप पहुंचे उनकी रफ्तार भरी कार एक ट्रक से टकरा गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार ट्रक के पीछे से केबीन तक पहुंच गयी. कार सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. खड़े ट्रक में घुस गयी कार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जोरदार टक्कर के साथ ट्रक के अंदर घुस गयी. आवाज सुनकर आसपास के लोग सहायता के लिए तुरंत दौड़ पड़े. लोगों ने मिलकर ट्रक के नीचे फंसी कार को खींच कर निकालने का काफी प्रयास किया, पर कार बुरी तरह ट्रक के अंदर दब कर चिपक गयी थी. लोगों का कहना है कि ट्रक सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा था. कार इतनी गति में थी कि ट्रक के अगले हिस्से तक पहुंच गयी थी. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला. अंदर दो लोगों की मौत हो चुकी थी. एक को एंबुलेंस से आमस सीएचसी भेजा गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि घायल अनूप कुमार सिंह की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी. ऐसा माना जा रहा है कि कार चला रहे व्यक्ति को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है