26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

384 बोतल शराब लदी कार जब्त

Car laden with 384 bottles of liquor seized

कुटुंबा. स्थानीय पुलिस ने एक लग्जरी कार में छिपा कर ले जायी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. यह करवाई थानाध्यक्ष अक्षयवार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मो शमीम की ओर से शनिवार की रात पक्का बांध के समीप से की गयी. पुलिस ने कार में छिपा कर रखी गयी 180 एमएल की 384 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड की ओर से वैकल्पिक मार्ग से शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर संडा मटपा पथ में सघन जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान झारखंड की ओर से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही थी. इस क्रम में दक्षिण दिशा की ओर से आ रही एक कार के चालक पुलिस के गश्ती वाहन पर नजर पड़ते ही कार को सड़क पर छोड़कर भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें छिपा कर रखी गयी शराब की पेटियां बरामद हुईं. इसके बाद शराब लदी कार को जब्त कर थाना लाया गया तथा पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अभियान अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें