औरंगाबाद कार्यालय. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में लगे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका पोस्ट भी डिलिट करा दिया गया. साइबर थाने के डीएसपी डॉ अनु ने बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किया जा रहा था. सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में साइबर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आइडी की पहचान की और फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को उक्त सोशल मीडिया अकाउंट से डिलिट करा दिया गया. इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 24/24 दर्ज करते हुए उपयोगकर्ता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गयी. वैसे उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कार्रवाई करने वाली टीम में मुफस्सिल थाना के दारोगा राम बाबू राय, साइबर थाना की नेहा रंजन, घनश्याम दूबे, सिपाही अजीत कुमार, रोहित कुमार, अनामिका कुमारी व टेक्निकल टीम शामिल थी. डीएसपी ने बताया कि उक्त उपयोगकर्ता का मोबाइल और सिम कार्ड पुलिस ने जब्त कर लिया है. ज्ञात हो कि साइबर थाना की टीम लगातार साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी इस तरह के लोग पकड़े गये है. बड़ी बात यह है कि जिन लोगों के खाते से या एटीएम के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे उड़ाये गये उसमें अधिकांश लोगों के पैसे वापस करा दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है