दाउदनगर. औरंगाबाद जिले के नवीनगर व दाउदनगर में 132/33 केवीए के एक-एक पावर ग्रिड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. सूत्रों की माने तो नवीनगर पावर ग्रिड का काम लगभग पूरा हो चुका है. फिनिशिंग चल रहा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मइ महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. वहीं, दाउदनगर में करीब 60 से 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. फाउंडेशन का काम हो चुका है. स्टाफ क्वार्टर का कार्य चल रहा है. ऑफिस समेत अन्य कंस्ट्रक्शन कार्य प्रगति पर हैं. कंट्रोल रूम का कार्य भी पूरा हो चुका है. रोड का निर्माण भी लगभग 50 प्रतिशत हो चुका है. 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लग चुके हैं. तार खींचने का काम भी शुरू है. ग्रिड से नयी लाइन का तार खींचने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. ज्ञात हो कि दाउदनगर के चमन बिगहा में पावर ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमीत नारायण ने बताया कि नवीनगर में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. दाउदनगर में कार्य प्रगति पर है. नवीनगर में एक महीने में और दाउदनगर में जुलाई तक कार्य पूरा हो जाने की पूरी संभावना है. बिजली संचरण की व्यवस्था होगी बेहतर दाउदनगर में पावर ग्रिड का निर्माण होने से बिजली की संचरण व्यवस्था सही हो जायेगी. दाउदनगर में बारुण व औरंगाबाद ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. दाउदनगर विद्धुत सब स्टेशन से ट्रांसमिशन ग्रिड अधिक दूरी पर है. इस वजह से जब बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई खराबी आती है, तो उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं. वर्तमान में जिला मुख्यालय में एक, बारुण में दो, गोह व रफीगंज में एक-एक पावर ग्रिड हैं, जिससे जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशनों में बिजली की आपूर्ति की जाती है. सूत्रों से पता चला कि नवीनगर पावर ग्रिड के बन जाने से झारखंड से सटे इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या से काफी निजात मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है