Bihar Accident: औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (National Highway) पर शहर के हसौली मोड के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और नेशनल हाईवे किनारे बने घर के दीवार पर गिर गया. हालांकि इस दौरान बड़ी घटना होने से टल गई. शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में चालक और सह चालक दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन दीवार को थोड़ी-बहुत क्षतिग्रस्त हो गई है.
![Bihar Accident: बाइक को साइड देने में घर पर पलटा कंटेनर, सूरत से जा रहा था कोलकाता 1 Whatsapp Image 2025 02 07 At 9.44.59 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-9.44.59-AM-1024x576.jpeg)
चालक ने बताई पूरी कहानी
चालक राजकुमार ने बताया कि वह गुजरात के सूरत से कंटेनर पर कपड़ा लोड कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहा था. पूरी रात गाड़ी चलाने के कारण चालक की आंखे झपक रही थी. जैसे ही वह नेशनल हाईवे 19 पर हसौली मोड़ के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से एक बाइक आ रहा था. बाइक से साइड देने के कारण कंटेनर सड़क की बायीं छोर पर आ गया. बायीं तरफ गड्ढा होने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया और दीवार पर गिर गया. कंटेनर के पलटने से उसे ही ज्यादा नुकसान हुआ है.
![Bihar Accident: बाइक को साइड देने में घर पर पलटा कंटेनर, सूरत से जा रहा था कोलकाता 2 Whatsapp Image 2025 02 07 At 9.45.00 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-9.45.00-AM-1024x577.jpeg)
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कंटेनर खाली होने के बाद ही निकलेगा
घटना से संबंधित गृह मालिक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने चालक के सहयोग से कंटेनर में लोडिंग कपड़ें को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. चालक राजकुमार ने बताया कि कंटेनर से कपड़े को खाली किये जाने के बाद ही कंटेनर बाहर निकलेगा. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भरावट वाली मिट्टी होने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया है. वैसे कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई है. चालक और सह चालक दोनों सुरक्षित है. घर को भी विशेष नुकसान नही हुआ है. सूचना पर पुलिस बल को जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर भेजा गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Aurangabad News : हसपुरा में अज्ञात वाहन ने किशोर को रौंदा, मौत