26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती में शामिल अपराधी गया के पंचानपुर से धराया

औरंगाबाद न्यूज : दादर-बक्सर मोड़ पर वर्ष 2020 में में दिया था वारदात को अंजाम

औरंगाबाद न्यूज : दादर-बक्सर मोड़ पर वर्ष 2020 में में दिया था वारदात को अंजाम

दाउदनगर/गोह़

बंदेया थाने की पुलिस ने गया जिले के सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर के समीप से डकैती के एक पुराने मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि बंदेया थाना क्षेत्र के दादर-बक्सर मोड़ पर वर्ष 2020 में डकैती की घटना हुई थी. इस संदर्भ में 20 जून 2020 को बंदेया थाना में कांड संख्या 13/20 के रूप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त गोह थाना क्षेत्र के राजाकोठी डेल्हा निवासी सुरेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वह पंचानपुर में डेरा लेकर रहा है और अपने डेरा से निकलकर डेल्हा की तरफ जा रहा है. इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार टीम के साथ प्रस्थान किये और सशस्त्र बल के सहयोग से अभियुक्त को सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे उसकी पहचान पूछी गयी, तो अपना नाम सुरेश पासवान बताया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाना पहुंची.

पहले भी जा चुका है

जेल

एसडीपीओ ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वर्ष 2010 में गया जिले के टेकारी थाना में उसके विरुद्ध कांड संख्या 220/10 दर्ज है. वह डेल्हा थाना से लूटकांड में जेल गया था. वर्ष 1989-90 में लूटकांड में चंदौती थाना से भी जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में बंदेया थाने की पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें