रफीगंज. रफीगंज थाने की पुलिस ने बस स्टैंड से अपराधियों द्वारा लूटे गये पशु लदे ट्रक को रानीडीह मोड़ के समीप से बरामद कर लिया. लूट और बरामदगी के बीच का समय कुछ घंटों का रहा. पता चला कि बस स्टैंड पर महर्षि च्यवन ग्यान फाउंडेशन गौशाला देवकुंड से आ रहे पशु लदे ट्रक को कुछ अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और त्वरित कार्रवाई की. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुवक्सगंज थाना सतांव गांव निवासी ट्रक चालक सत्यम मौर्य ने रफीगंज थाने में ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 10 एच एल 4318 लूट लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया कि सोमवार को की संध्या देवकुंड गौशाला से पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कुल 30 जानवर जिसमें नौ बछिया व 21 बछड़ा को लेकर झारखंड के चाकुलीया ज्ञान फाउंडेशन में जमा करने के लिए सह चालक रुद्र कुमार शुक्ला के साथ देवकुंड से प्रस्थान किया. शाम करीब सात बजे रफीगंज बस स्टैंड में एक काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन साइड लेकर सामने खड़ी हो गयी. ट्रक को रोक कर 18 से 25 वर्ष कुछ लड़के स्कॉर्पियो से उतरकर तथा कुछ लड़के पीछे से आकर प्लानिंग के साथ ट्रक को घेर लिया. स्थानीय भाषा में पूछताछ कर कागजात की मांग की. कागजात दिखाने के बाद भी जबरदस्ती ट्रक में घुसकर मोबाइल छीन कर मारपीट की और नीचे उतार दिया. उनकी संख्या 10 से 15 होगी. ट्रक पर लदे पशुओं को लेकर शिवगंज रोड की ओर भाग निकले. जैसे-तैसे थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, चालक की सूचना पर रफीगंज पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और सलैया थाना क्षेत्र के रानीडीह मोड़ के समीप खड़े ट्रक को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उक्त स्थल पर पशु लदा ट्रक बरामद किया गया है. ट्रक पर लदे पशुओं को देवकुंड गौशाला में छोड़ दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
रफीगंज स्टैंड से अपराधियों ने पशु लदे ट्रक लूटा, पुलिस ने किया बरामद
लूट और बरामदगी के बीच का समय कुछ घंटों का रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement