बारुण. थाना क्षेत्र के गेमन पुल के समीप सोन नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. गेमन पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. युवक की हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे शव होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गयी. पता चला कि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे यानी शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गयी कि सोन नदी में एक शव पड़ा हुआ है. घटना स्थल पर जाकर घटना की जानकारी ली. पाया कि गेमन पुल के नीचे पाया संख्या दो और तीन के बीच एक युवक का शव नग्न अवस्था में पानी में पड़ा हुआ है. कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े व चप्पल पड़े हुए मिले. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी 32 वर्षीय रामचंद्र भुइंया के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम कराया गया. वही मौत के कारणों का पता करने में पुलिस जुटी है. मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा. इधर, जानकारी मिली कि मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं. घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है