मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही टोले लोहरसी गांव के पश्चिमी बधार स्थित कुएं से एक युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्पष्ट है कि अपराधियों ने उसकी हत्या की है. बड़ी बात यह है कि धड़ से सिर गायब है. बुधवार की सुबह लोहरसी गांव के पश्चिम बधार में कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी पास में ही स्थित कुएं में एक बच्चे ने झांका तो उसे युवक का शव नजर आया, जिसका सिर धड़ से अलग था. शव देखते ही बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों की शोरगुल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गये. तुरंत मदनपुर थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी. पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, एसआइ अनूप कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकलवाया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी. अंतत: पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. हालांकि, धड़ से अलग हुए सिर को खोजने की पुलिस कर्मियों ने कोशिश की, लेकिन सिर कहीं नजर नहीं आया. अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव लोहरसी के पश्चिम बधार स्थित कुएं से बरामद किया गया है. उसका सिर कटा हुआ है. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष होगी. उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है. फिलहाल शव की पहचान कराने के लिए चौकीदार के माध्यम से थाना क्षेत्रों के गांवों में सूचना भेजी गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. एफएसएल की टीम द्वारा जांच करायी जायेगी. घटना मे जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. इधर, शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने बड़े ही बेरहमी से युवक की हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है