20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 व 25 सितंबर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव

प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 सितंबर तक करा लेना है

औरंगाबाद शहर. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 एवं 25 सितंबर को अनुग्रह नारायण नगर भवन में होगा. इस उत्सव को सफल बनाने को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. विभागीय पत्र एवं कार्यक्रम की गंभीरता के आलोक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने तथा इनकी प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने बताया कि डीएम से मिले निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 सितंबर तक करा लेना है. प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए बीडीओ व बीइओ को अधिकृत किया गया है. इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की गयी है. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आदि सदस्य के रूप में शामिल किये गये है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने बताया कि विभिन्न विधाओं में निर्णय के लिए डीएम ने निर्णायक मंडल का भी गठन किया है तथा कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 सितंबर तक विभिन्न तिथियां में की जायेगी. प्रखंडस्तर पर होने वाले आयोजन की तिथि निर्धारित औरंगाबाद प्रखंड में 19 सितंबर को किसान भवन औरंगाबाद, दाउदनगर प्रखंड में 19 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में, हसपुरा प्रखंड में 18 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में, बारुण प्रखंड के अंतर्गत 17 सितंबर को, केशव उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में, देव प्रखंड के अंतर्गत 19 सितंबर को न्यू प्रखंड संसाधन केंद्र में, गोह प्रखंड के अंतर्गत 18 सितंबर को गौतम बुद्ध सभागार प्रखंड परिसर में, मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत 17 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में, कुटुंबा प्रखंड की प्रतियोगिता 19 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में, नवीनगर प्रखंड की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 18 सितंबर को, प्रखंड मुख्यालय में ओबरा प्रखंड की प्रतियोगिता की 19 सितंबर को, प्रखंड संसाधन केंद्र ओबरा में एवं रफीगंज की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 19 सितंबर को प्रखंड संसाधन केंद्र रफीगंज में आयोजित की जायेगी. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं के प्रथम विजेता ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिए प्रथम विजेताओं की सूची पूर्ण विवरण सहित 20 सितंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय औरंगाबाद एवं जिला सामान्य शाखा में समर्पित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें