14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, सीधे सीने में उतार दी गोली

Doctor Murder: औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीण चिकित्सक अनिल कुमार सिंह की हत्या में शातिर शूटरों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

Doctor Murder: औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ग्रामीण चिकित्सक की बीच सड़क हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बारूण थाना क्षेत्र में मितराज बीघा मोड़ के पास मेडिकल प्रैक्टिश्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सासाराम के मोर सराय गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के बेटे अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह ओबरा मे ग्रामीण चिकित्सक का काम करते थे. प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि एक बाइक से अनिल जा रहे थे, जबकि एक दूसरी बाइक से दो अपराधियों ने उनका पीछा किया. अपराधियों ने पहली गोली उनके सिर पर चलाई लेकिन वह बच गए. फिर दूसरी गोली में उन्हें मार दिया गया.

ओवरटेक कर के मारी गयी गोली

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर घर से कार्यस्थल के लिए निकले. तभी बारूण में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया. फिर पटना कैनाल पर दाउदनगर रोड में मितराज मोड़ के पास अपराधी ओवरटेक करके ग्रामीण चिकित्सक से आगे निकलकर वापस लौटे. उन्होंने सामने से अनिल को लक्ष्य कर गोली चलाई. चिकित्सक नेतुरंत नीचे झुककर पहले फायर में अपनी जान बचा ली. फिर उन्होंने अपनी बाइक रोक दी और वहां से पैदल ही भागने का प्रयास किया. तभी दौड़ते हुए वे गिर पड़े और अपराधियों ने उन्हें पकड़कर सीने में एक गोली उतार दी. अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले.

हत्या में शातिर शूटरों का हाथ

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की घेराबंदी की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को दे दिया गया. सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं. औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीण चिकित्सक अनिल कुमार सिंह की हत्या में शातिर शूटरों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें