25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जिले की महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

गोह. गोह के तुलसी बिगहा रोड में सड़क दुर्घटना में गया जिले के कोच थाने के सिंघड़ा गांव निवासी निरंजन पांडेय की 50 वर्षीय पत्नी अंजू देवी की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब वह टीकाकरण कराने के बाद किसी काम से तुलसी बिगहा जा रही थीं. अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. हालांकि, आसपास के लोगों ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. जगतपति चौक पर शव रखकर आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जैसे-तैसे लोग शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई पूरी की. जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना के सिंघड़ा गांव निवासी निरंजन पांडेय की 50 वर्षीय पत्नी अंजू देवी अपनी नतिनी को लेकर टीकाकरण कराने गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गयी थी. टीकाकरण कराने के बाद किसी काम से तुलसी बिगहा रोड में गयी थी. काम कराने के बाद ज्योंही तुलसी बिगहा में श्याम शाव गोला दुकान के पास पहुंची कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर उनको दते हुए निकल गया. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद आक्रोशितों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को बाधित रखा. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर और थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मुआबजे का आश्वासन देकर जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें