औरंगाबाद/अंबा. प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा 29 जून को होगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 9480 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी केंद्र पर पुरुष के साथ-साथ महिला सिपाही भी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही दो परीक्षा केंद्र के देखने के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इतना ही नहीं परीक्षा के मॉनिटरिंग के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. एक उड़नदस्ता दल को चार परीक्षा केंद्र के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रधान शिक्षक के लिए 29 जून को होनेवाली परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी. इसके लिए 10 बजे पूर्वाह्न से रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है. मुख्य गेट पर ही जांच की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व को परीक्षा के लिए जारी निर्देशों के अलावा अन्य कागज व इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित होगा. परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. डीएम ने प्रश्न पत्र का सील अभ्यर्थियों के समक्ष खोलने का निर्देश दिया है. सभी केंद्र पर परीक्षा के मॉनीटरिंग को लेकर जिला नियंत्रण का बनाया गया है. जिसमें वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनके साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना नोडल पदाधिकारी, शष्य भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक रविशंकर राम एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर सहयोगी पदाधिकारी के रूप में लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है