दुखद…झारखंड के गुमला में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी
औरंगाबाद कार्यालय. झारखंड राज्य के गुमला जिले के महुआडाड़ के समीप तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा गांव निवासी गौरव आनंद उर्फ टिंकू सिंह की मौत हो गयी है. गौरव औरंगाबाद जदयू के जिला सचिव भी थे. इस घटना में साथ में रहे महुआवां गांव के प्रवीन सिंह उर्फ टूना सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें डालटेनगंज अस्पताल से इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है. इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, गौरव प्रवीन और औरंगाबाद के उपेंद्र सिंह कार पर सवार होकर नेतरहाट जा रहे थे. कार टूना सिंह चला रहे थे. जैसे ही महुआडाड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही जदयू जिला सचिव की मौत हो गयी. पता चला कि उपेंद्र सिंह सुरक्षित रहे और उन्होंने ही घटना की जानकारी मोबाइल से परिजनों को दी. आनन-फानन में बदहवास परिजन वहां पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. अंतत: डालटेनगंज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
आठ साल के पुत्र ने दी मुखाग्नि
इधर, शव जब पिपरौरा गांव पहुंचा, तो चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. आठ वर्ष के पुत्र अतुल्य ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, मुखिया धनंजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, मोहन सिंह, लल्लू सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू आदि लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया. इधर, लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गौरव आनंद की मौत से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. वह परिवार के महत्वपूर्ण अंग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है