21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजाराम सिंह की जीत पर पैतृक गांव में खुशी से झुम उठे लोग

गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई

दाउदनगर. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के सांसद निर्वाचित होने के बाद उनके पैतृक गांव एकौनी एवं आसपास के गांवों में हर्ष का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने एक दूसरे के गले मिल जीत की बधाई दी. राजाराम सिंह के परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. हालांकि, एकौनी गांव के अधिकांश ग्रामीण सासाराम चले गये थे. इधर, एकौनी के साथ-साथ इस गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्रामीण बाजार रेपुरा में ग्रामीणों द्वारा जमकर जश्न मनाया गया. काफी संख्या में महिलाओं ने भी हर्ष जताया. नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह के हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत की तैयारी की गयी है. महेंद्र मेहता, सुरेंद्र मेहता, केदार प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ राम, दिनेश राम, जितेंद्र राम, शंभू सिंह, उदय सिंह, राजेश्वर सिंह, उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, धनंजय यादव, उपेंद्र यादव, प्रमोद यादव, लव यादव, रंजन कुमार वर्मा आदि ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग देर रात तक नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह के आने का इंतजार कर रहे हैं. सासाराम के आने के क्रम में घर जाने से पहले ग्रामीण बाजार रेपुरा में उनका स्वागत होगा. ज्ञात हो कि एकौनी निवासी राजाराम सिंह भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वे 1995 व 2000 में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के गठन के बाद इस क्षेत्र से यह इनका चौथा चुनाव था और चौथी बार में उन्हें सांसद बनने में सफलता हासिल हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें