मदनपुर. मदनपुर खेल परिसर में मदनपुर चैंपियन इलेवन और रफीगंज वॉरियर इलेवन की टीम के बीच 12 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 अमित कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक मदनपुर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मदनपुर राजेश कुमार सहित रफीगंज थाना, कासमा थाना, सलैया थानाध्यक्ष, कनीय पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी खिलाड़ी बने. मदनपुर चैंपियन इलेवन की कप्तानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार ने की, तो रफीगंज वॉरियर इलेवन की कप्तानी पुलिस अंचल निरीक्षक मनोज कुमार ने की. टॉस मदनपुर की चैंपियन इलेवन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 12 ओवर में 121 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने रफीगंज की वॉरियर इलेवन टीम उतरी, लेकिन 12 ओवर में 117 रन ही बना सकी. नतीजतन, कुल चार रनों से मदनपुर की चैंपियन इलेवन ने मैच अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. विजेता और उप विजेता दोनों ही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है