दाउदनगर. सिंदुआर टोला प्रसादी बिगहा में 21 वर्षीया नेहा देवी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के मायके वालों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है. उसका विवाह मात्र चार माह पहले 11 जून को दीपक चौधरी के साथ हुआ था. नेहा का मायका मुफस्सिल थाना के वाहिद बिगहा बताया जाता है. नेहा के पिता मिथलेश चौधरी और मां इंदु देवी ने इस संबंध में हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मां-पिता ने बताया कि गुरुवार की आधी रात बेटी ने उन्हें फोन कर आधार कार्ड मांगा था. तब उसने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी. विवाह होने के बाद मौत से पहले सिर्फ रक्षाबंधन के दिन वह अपने मायका गई थी. वह चार बहन और दो भाई है. मृतका के पिता मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह समधी ने सूचित किया कि उनकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब ये लोग घर पहुंचे तो घर पर कोई नहीं था. सभी फरार थे. सिर्फ मृतका के ससुर बैठे थे. जबकि पार्थिव शरीर पलंग पर रखा हुआ था. बताया कि वह बेटी का शव लेकर अपने घर गये. वहीं अंतिम संस्कार किया. इससे पहले शव का पोष्टमार्टम कराया गया था. थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है