ओबरा. ओबरा में आधार कार्ड बनवाने व भूल सुधार करवाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है. निर्धारित राशि पर आधार सेंटर के संचालक कार्य करना नहीं चाहते. उपभोक्ताओं का शोषण करना उनकी नियति बन गया है. कुछ आधार सेंटरों पर अवैध राशि लिये जाने की शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम ने औचक निरीक्षण किया. ओबरा स्थित मध्य बिहार दक्षिण ग्रामीण बैंक बेल रोड, पंजाब नेशनल बैंक के नीचे चल रहे आधार केंद्र व बैंक आफ इंडिया परिसर में चल रहे आधार केंद्र का जायजा लिया तो ग्रामीणों की जो शिकायत थी वह सही पाया गया. अधिकांश आधार केंद्रों पर अधिक पैसे की उगाही की जा रही थी. नये आधार निःशुल्क बनाये जाते है वहीं भूल सुधार के लिए मात्र 50 रुपये की राशि निर्धारित की गयी है, लेकिन ग्रामीणों से काफी अधिक रुपये लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई. ग्रामीण ने बताया कि मजबूरी व लाचारी का फायदा उठाया जाता है. बीडीओ ने आधार केंद्र संचालकों द्वारा ग्रामीणों से अधिक पैसे मांगने की शिकायत को सही पाया . उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से आधार केंद्र संचालक गरीबों का शोषण कर रहे हैं. एक ही रजिस्ट्रेशन पर कई आधार केंद्र का संचालन होना अवैध है. बैंक आफ इंडिया परिसर में चल रहे आधार केंद्र की जांच करने के उपरांत बैंक प्रबंधक मोसिमा फातमा ने भरोसा दिलाया कि गलत रजिस्ट्रेशन पर चल रहे आधार केंदों की जांच कर उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जायेगा. बीडीओ के निरीक्षण के बाद आधार केंदों के संचालक व कर्मियों में हड़कंप मच गया. कई आधार केंद्र के संचालक केंद्र बंद कर फरार हो गए. बीडीओ कहा कि प्रखंड में जितने भी आधार केंद्र संचालित है सभी का निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र का अभी रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया हैं. अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन मिल जाने पर निःशुल्क आधार कार्ड बनाया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि आप किसी भी आधार केंद्र संचालकों के दवाब में न आएं और अधिक राशि मांगने पर विरोध करें. अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराये. हर संभव कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है