दाउदनगर. अवैध बालू लदे बेलगाम ट्रैक्टर ने बिहार पुलिस के 26 वर्षीय जवान (सिपाही) को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की अहले सुबह मूसेपुर खैरा गांव के समीप की है. मृतक जवान दाउदनगर थाने में पदस्थापित था. उसकी पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. उसकी ड्यूटी अवैध खनन को रोकने के लिए बनी विशेष टीम में लगायी गयी थी. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ने के क्रम में यह घटना हुई है. मृतक भोजपुर (आरा) जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव का रहने वाला था. दाउदनगर-पटना रोड स्थित शमशेर नगर से खैरा जाने वाली सड़क में बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर का पुलिस पीछा कर रही थी. मूसेपुर खैरा गांव के समीप ट्रैक्टर खेत में उतर गया. स्काॅर्पियो से लगभग दो किलोमीटर पीछा करने के बाद सिपाही दीपक कुमार सिंह ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए खेत में उतर गये. इसी बीच ड्राइवर ने ट्रैक्टर से उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गयी. इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. साथ रहे तीन अन्य जवानों ने डायल 112 की मदद से दीपक को उठाकर अरविंद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर एसपी स्वप्नाजी मेश्राम घटनास्थल पर पहुंचीं. उनके साथ एसडीपीओ कुमार ऋषिराज समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी सिपाही और साक्ष्यों के आधार पर ट्रैक्टर मालिक देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड निवासी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर के इंजन और डाला को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर के इंजन और डाला को अलग कर आरोपितों द्वारा छिपा दिया गया था, जिसे हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा से अलग-अलग स्थानों से जब्त किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक व हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा सजीवन बिगहा निवासी रमता सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. सिपाही दीपक कुमार सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस केंद्र में विधिवत ससम्मान शोक सलामी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है