17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में छह जुलाई से होगा शतचंडी महायज्ञ

मंत्रोच्चार के बीच हुआ ध्वजारोहण

अंबा. कुटुंबा के बलिया गांव में शतचंडी सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन छह जुलाई से होगा. महायज्ञ को लेकर शनिवार को विधिवत पूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया. आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किये जा रहे ध्वजारोहण में ग्रामीण काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का प्राचीन देवी मंदिर जर्जर स्थिति में था. ऐसे में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में काफी परेशानी होती थी. काफी दिनों से मंदिर नवनिर्माण की बात चल रही थी, परंतु निर्माण नहीं कराया जा सका था. गांव का भगीना रोहित कुमार सिंह आगे बढ़कर मंदिर में कार्य प्रारंभ कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर साथ दिया. ग्रामीणों के सहयोग से माता रानी का भव्य मंदिर का निर्माण का काम पूरा करा लिया गया है. नवनिर्मित मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके लिए अयोध्या के अनंताचार्य स्वामी जी महाराज के तत्वावधान में शतचंडी महायज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. स्वामी जी के नेतृत्व में ही ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि छह जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाल कर महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. इसके बाद पूजा पाठ का दौरा जारी रहेगा, जो 11 जुलाई को हवन व भंडारा के साथ संपन्न होगा. इस बीच प्रतिदिन रात में संध्या प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. ध्वजारोहण के साथ ही ग्रामीण महायज्ञ की तैयारी में जुट गये हैं. शनिवार को ध्वजारोहण को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे. गांव के मनोज पांडेय, मुकेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, अमित सिंह, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, रणविजय सिंह, संतोष सिंह, मंटू सिंह, योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंदन सिंह, कुंदन सिंह, बंटी कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, मदन सिंह, अभय सिंह, धनंजय सिंह, टुनटुन सिंह आदि ग्रामीण महायज्ञ की तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें