नवीनगर. नवीनगर की छात्रा श्रेया की मौत मामले की गंभीरता से जांच हो. हत्या में जो भी अपराधी शामिल हो, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले. श्रेया को इंसाफ दिलाने के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ है. इस घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस इस मामले में अब तक जड़ तक नहीं पहुंच सकी है. ये बातें हुसैनाबाद विधायक व एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने नवीनगर पहुंचकर श्रेया के परिजनों से मुलाकात कर घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है