औरंगाबाद ग्रामीण के गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के बेला गांव में विषैले सांप के काटने से एक 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मिथिलेश कुमार की पत्नी विजंती देवी के रूप में हुई है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि महिला को सांप काटने के बाद परिजन उसका इलाज कराने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर उसे गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के रोड़ा पाकड़ गांव झाड़-फूंक कराने ले गए. उक्त जगह पर काफी लंबे समय तक झाड़फूंक का दौर चला. अंततः जब स्थिति में कोई सुधार न हुआ तो परिजन महिला को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर चले गए, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर झाड़ू लगाने जा रही थी. उसी दौरान दरवाजे के आसपास पहले से ही छिपे एक विषैले गेहूमन सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद महिला के परिजन पहले उसे झांड़-फूक के लिए ले गए लेकिन वहां कोई राहत नहीं मिली तो परिजन महिला को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर चले गए, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे और चार बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया.
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद परिजन महिला के शव को लेकर उपहारा थाना परिसर पहुंचे, जहां उपहारा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. मृत महिला के दो बेटे व दो बेटी है. पति मिथिलेश कुमार गांव में ही खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उपहरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सांप के काटने से एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.