18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह में युवक की संदिग्ध मौत

परिजनों ने शराब में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने की जतायी आशंका

परिजनों ने शराब में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने की जतायी आशंका औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड की बहुरिया पंचायत के बर्मा खुर्द गांव में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे परिजनों ने बगल के ही कुछ लोगों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राजकुमार गिरि के रूप में हुई है. गुरुवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की मौसी महेश्वरी कुंवर ने बताया कि राजकुमार दो भाई हैं. बचपन में ही माता-पिता की मौत हो गयी थी. इसके बाद भाई व बहन का पालन पोषण उन्होंने किया. सभी भाई-बहनों की शादी भी मौसी ने ही करायी. पता चला कि 10 दिन पूर्व राजकुमार ने एक व्यक्ति से ढाई कट्ठा जमीन बेची थी, लेकिन बदले में राजकुमार को एक रुपये भी नहीं दिया. आरोप है कि वह प्रतिदिन घर से उसे ले जाता था और शराब पिलाकर घर पहुंचा देता था. कुछ दिन पूर्व पूरा परिवार उक्त व्यक्ति से जमीन मामले में पूछताछ भी करने गया था. बताया कि बुधवार की सुबह वे लोग राजकुमार को ले जाने के लिए घर पहुंचे. जब कारण पूछा, तो कहा कि पार्टी होनी है, उसी में जा रहे हैं. देर शाम उक्त लोगों ने राजकुमार को बाइक से लाकर घर छोड़ दिया. राजकुमार की पत्नी साधना देवी की दादी की मौत होने पर अपना मायके गया जिले के आंती गांव चली गयी थी. गुरुवार की सुबह राजकुमार घर में सोया था. उसी समय मायके से उसकी पत्नी आयी और राजकुमार को जगाने लगी, तो वह नहीं जगा. राजकुमार के नहीं जगने पर उसकी पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की भी भीड़ लग गयी. ग्रामीण तरह-तरह की बातें करने लगे. परिजनों ने पड़ाेसी ग्रामीणों पर लगाया आरोप इसके बाद घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक के तीन बेटियां व दो बेटे हैं. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. वैसे परिजनों ने पड़ोसी ग्रामीणों पर पार्टी के दौरान शराब में जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने की आशंका जतायी है. गोह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल, मामला क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें