17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह बनाकर सफाई व जल जमाव की समस्या का होगा समाधान

शहर को अतिक्रमण के कारण बर्बाद किया जा रहा

दाउदनगर. शहर में होने वाली जलजमाव की समस्या को लेकर नगर पर्षद सभागार में मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ केदारनाथ सिंह ने कहा कि वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड 26, वार्ड आठ, छह, एक व तीन में जल जमाव की समस्या बतायी गयी है. जबकि, वार्ड 13 बजाजा रोड में सफाई की जरूरत बतायी गयी. ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में जल जमाव और नागरिक सुविधा को लेकर बैठक की गयी. समूह बनाकर सफाई और जल जमाव की समस्या से निबटने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. कहा कि शहर को अतिक्रमण के कारण बर्बाद किया जा रहा है. इसके लिए नगर पर्षद और बिजली विभाग दोनों जिम्मेदार हैं. वार्ड पार्षद संजय गुप्ता ने कहा कि यह तय होना चाहिए कि कोई भी आवेदन पड़े तो उसके आलोक में स्थल निरीक्षण अवश्य किया जाये, ताकि अतिक्रमण अधिक न हो. दाखिल खारिज के सवाल पर कार्यपालक पदाधिकारी ने जवाब दिया कि एक महीना से अधिक अगर किसी का आवेदन लंबित है तो वह संपर्क करें, उनका समाधान तुरंत किया जायेगा. मौके पर उपमुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य परवीण कौसर एवं दिनेश कुमार, वार्ड पार्षद राधा रमन पुरी, चिंटू मिश्रा, जय गोविंद प्रसाद, रीमा देवी, राजू राम, एहसान अहमद, सुशीला देवी आदि मौजूद थे. सूत्रों से पता चला कि मानसून 2024 के परिप्रेक्ष्य में संभावित अतिवृष्टि के कारण जल जमाव की समस्या से बचाव की जाने वाली कार्रवाई का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी नगर निकायों को दिया गया है. नगर निकाय क्षेत्रों में जल जमाव की संभावित स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल रखने संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया जाना है, जिसके आलोक में यह बैठक आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें