औरंगाबाद न्यूज : मोबाइल झपटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,तीन बदमाश गिरफ्तार
मदनपुर.
कासमा थाना की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल उड़ाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है. इनके पास से एक बाइक, पांच एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र प्रकाश कुमार, मियां बिगहा गांव निवासी जोधन चौधरी के पुत्र मनोज कुमार व फेसर थाना क्षेत्र के मंझार गांव निवासी रंजीत चौरसिया के पुत्र रंजन कुमार उर्फ बिगन और एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कासमा थाना में सोनेलाल प्रजापति की ओर से आवेदन देकर सूचित किया गया था कि अज्ञात लोगों द्वारा झपट्टा मारकर उनका मोबाइल उड़ा लिया गया है. इस मामले में कासमा थाना में कांड संख्या 178/ 24 दर्ज की गयी थी. पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देश पर गठित एसआइटी टीम और डीआईयू के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. इस घटना में शामिल बदमाशों को दबोच लिया गया. टीम में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ललन प्रसाद व राजीव कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है