21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के औरंगाबाद में छात्राओं से भरी ऑटो में हाइवा ने मारी टक्कर, 8 छात्राएं जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में छात्राओं से भरी ऑटो में एक हाइवा ने टक्कर मार दी.

औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने छात्राओं से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप ये घटना घटी है. इस घटना में लगभग आठ छात्राएं घायल हो गई. वहीं हाइवा लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और जख्मी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया.

क्लास करने औरंगाबाद जा रही थीं छात्राएं

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ओपी बायोलॉजी के डायरेक्टर ओमप्रकाश कुमार व लक्ष्य क्लासेज के डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सभी छात्र प्रतिदिन ऑटो से औरंगाबाद क्लास करने आती थी. गुरुवार की सुबह भी सभी छात्राएं बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ से ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद क्लास करने आ रही थी. इनमें से कुछ छात्राएं इंटर की है तो कुछ छात्राएं कम्पटीशन की है. महाराणा प्रताप चौक से ऑटो शहर में जाने के लिए मुड़ ही रही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार लगभग आठ छात्राएं घायल हो गई.

ALSO READ: Saran Blast: बिहार के सारण में ब्लास्ट हुआ है. छपरा के एक मदरसे में देर रात धमाका हुआ. इस विस्फोट में एक बच्चा समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

ये छात्राएं हैं जख्मी..

घायलों में बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी निभा कुमारी, अनु कुमारी, वर्षा कुमारी, उरदीना गांव निवासी पूजा कुमारी, मोनल कुमारी, रिया कुमारी, बसडीहा गांव निवासी मनीषा कुमारी एवं नवादा गांव निवासी पम्मी कुमारी शामिल है.

हाइवा लेकर चालक फरार

घटना के बाद हाइवा चालक मौके से हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने सभी घायल छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और कोचिंग के शिक्षक व परिजनों को सूचना दी.

अस्पताल में जुटे परिजन व शिक्षक

सूचना के बाद कोचिंग के शिक्षक ओमप्रकाश कुमार व पवन कुमार अपने सभी विद्यार्थियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायल छात्राओं का हाल जाना. हालांकि थोड़ी देर बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. घटना में घायल सभी छात्राओं का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें