रफीगंज. छत पर खेल रहे दो बच्चे किसी तरह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये,जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. घटना रफीगंज शहर के श्रीनगर महादेव घाट बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप की है. घायल बच्चों में रिंकू सिंह के 10 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार एवं चंदन कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार सिंह शामिल है. परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को आनन -फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर मो जावेद इकबाल ने बताया कि शरीर ज्यादा जला हुआ था. स्थिति काफी नाजुक थी. प्राथमिक उपचार कर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. इधर पड़ोसी धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे. इसी बीच लोहे का रॉड किसी तरह ऊपर से गुजरी तार में टकरा गया और उससे स्पर्श होते ही दोनों बच्चे झुलस गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है