औरंगाबाद न्यूज : चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बिच जमकर हुई मारपीट
मदनपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के रछौल गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लगभग 10 लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में आठ लोगों की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना गुरुवार की सुबह की है. जख्मियों में रछौल गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह, बिनोद सिंह, मंटू सिंह, रंजन कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार सिंह, दिनेश सिंह, विश्वजीत कुमार, मधुरंजन सिंह, शिवबल्ल्भ सिंह आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पैक्स चुनाव की मतगणना के दौरान एक पक्ष की जीत हुई थी, जिसके बाद जीते उम्मीदवार की ओर से विजयी जुलूस निकाला गया था. बुधवार की शाम जब जुलूस गांव पहुंचा, तो वहां दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. गुरुवार की सुबह चुनावी मुद्दे को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया. पक्ष व विपक्ष एक-दूसरे से भिड़ गये. लाठी-डंडे के साथ धारदार हथियार का उपयोग हुआ. कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी जख्मियों को सीएचसी मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार व डॉ आयुष्मान कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद कुमार सिंह, मंटू सिंह, अंकित कुमार, शुभम कुमार सिंह, दिनेश सिंह, विश्वजीत कुमार, मधुरंजन सिंह एवं शिवबल्ल्भ सिंह को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्ष ने दिये आवेदनइस संबंध में दोनों पक्षों से मदनपुर थाने में लिखित शिकायत की गयी है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई है और दोनों पक्ष से आवेदन थाने में दिया गये हैं. पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है